रायगढ़

145 सूत्रीय मांगों पर घरघोड़ा बायपास में चक्काजाम
02-Sep-2023 2:59 PM
145 सूत्रीय मांगों पर घरघोड़ा बायपास में चक्काजाम

3 कोयला खदान में कामकाज ठप, परिवहन भी प्रभावित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 सितंबर।
शुक्रवार की सुबह 145 सूत्रीय मांग को लेकर आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सडक़ पर उतरकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे क्षेत्र के तीन कोयला खदान में काम काज पूरी तरह ठप्प हो गया है। साथ ही साथ बायपास मार्ग में सडक़ के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।  

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संतोष कुमार राठिया के नेतृत्व में कुडुमकेला, जामपाली, पुसल्दा, कोसमघाट, पूरी सहित अन्य गांव के ग्रामीण शुक्रवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में बायपास मार्ग में पहुंचकर अपनी 145 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। 

चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी 145 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था उपरोक्त मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में नाराज ग्रामीणों ने आज बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है। एसईसीएल खदान में पार्किंग की व्यवस्था, बायपास रोड़, प्रभावित स्थानीय युवाओं को रोजगार, सडक़, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल सहित 145 मांगों को लेकर बायपास मार्ग में अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे इस चक्काजाम से घरघोड़ा-छाल मार्ग में सडक़ के दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस चक्काजाम की वजह से एसईसीएल की जामपाली, बरौद, बिजारी तीनों खदान में काम काज पूरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही साथ इस आंदोलन के कारण उद्योगों में कोयला परिवहन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है। 

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम तैनात है परंतु जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी सुधि लेने अभी तक नहीं पहुंचा है और जब तक उनकी मांगों को सहमति या फिर आश्वासन नहीं मिल जाता जब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news