जशपुर

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले भर में चला सफाई महा-अभियान
02-Oct-2023 4:23 PM
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिले भर में चला सफाई महा-अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 2 अक्टूबर। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता का महा-अभियान चलाया गया। एक घंटा स्वच्छता के लिए नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर में शहर के जन प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों जैसे- जय स्तम्भ चौक, बिरसामुण्डा चौक, रणजीता स्टेडियम के समीप जूदेव प्रतिमा स्थल मुक्तिधाम, कृष्ण कुन्ज, बस स्टैण्ड, बाला साहब देशपाण्डे व सती उद्यान, भागलपुर चौक एवं तालाब सहित नगर के समस्त 20 वार्डो में श्रमदान कर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना योगदान ।

स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान हेतु जन प्रतिनिधि में जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, नगरपालिका उपाध्यक्ष  राजेश गुप्ता एवं विभिन्न वार्ड के पार्षद एवं आम नागरिक तथा डे-एनयूएलएम योजना अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों में सफाई किया तथा इसके साथ ही अधिकाधिक लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक एक्का. ब्रान्ड एम्बेसडर एसपी सोनी, उप अभियंता श्री नवीन तिवारी एवं अशिमा विश्वास उपस्थित थे।

इसी क्रम में 2 अक्टूबर 2023 गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता रैली, सम्मान समारोह एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन नगरपालिका जशपुर द्वारा कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया गया है।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।हम सभी को अपने घरों, आसपास एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए स्वच्छता को जीवन में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। आधुनिक जीवन शैली और औद्योगिकीकरण के चलते पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के बिना जीवन संकटमय हो जाएगा। स्वच्छ प्रकृति और स्वच्छ वातावरण से ही जीवन को सुखमय बनाया जा सकेगा।

 हम सभी की महती जिम्मेदारी है कि हम अपने घरों की तरह अपने-अपने दफ्तरों, कार्यालय और आसपास को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिले में स्वच्छता ही सेवाकार्यक्रम के तहत जिले भर में सफाई का महा-अभियान देखने को मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news