जशपुर

पुलिस अफसर-कर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण
08-Oct-2023 8:52 PM
पुलिस अफसर-कर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 8 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एक दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कार्यालय जशपुर के सभागार में आयोजित किया, जिसमें जिले के विभिन्न थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण में चुनाव आयोग द्वारा दिये गए चुनाव संबंधी निर्देशों की जानकारी दी गई एवं चुनाव में निष्ठापूर्वक निष्पक्ष रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को मतदान के पूर्व नियमित रूप से बूथ एवं गाँव का भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। बाहर से आये बल का आवगमन में सहयोग करने के साथ प्रशासनिक एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए। मतदान केंद्र, मतपेटियों, कागजात, वोटिंग मशीन, पर्वेक्षक एवं उम्मीदवार की सुरक्षा के संबंध में बारीकी से निर्देश दिए गए। चुनाव सम्पन्न होने पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कहा गया। संवेदनशील मतदान केंद्र की सभी पहुंच मार्ग की जानकारी एवं अन्य वैकल्पिक मार्ग की जानकारी रखने हेतु कहा गया।

थाना/चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवैध हथियार, शराब एवं अन्य नशे के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने हेतु कहा गया।

 जनता एवं मतदाता में यह विश्वास पैदा करना है कि वह निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सकते हैं। पुलिस को उस स्थान पर अधिक भ्रमण करना चाहिए जहां कमजोर तबके के लोग रहते हैं, तथा राजनीतिक, जातिगत या साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील हो। उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। लाइसेंसी हथियार रखने वालों की नियमित रूप से चेकिंग करना चाहिए। वांछित एवं इनामी अपराधियों,वारंटियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news