जशपुर

जशपुर से रायमुनी, कुनकुरी से विष्णुदेव, पत्थलगांव से गोमती
10-Oct-2023 2:51 PM
जशपुर से रायमुनी, कुनकुरी से विष्णुदेव, पत्थलगांव से गोमती

भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, अब कांग्रेस का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 अक्टूबर।
आचार संहिता लागू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से दूसरी सूची जारी करते हुए विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। अब कयासों का दौर समाप्त हो गया और प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। 

जशपुर जिले से बीजेपी से 5 लोगों को चुनाव को टिकिट दिया है। इनमें तीन जशपुर जिला विधानसभा से हैं और दो प्रदेश के दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। जशपुर विधानसभा सीट से वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, कुनकुरी से चार बार के सांसद रहे विष्णुदेव साय, और पत्थलगांव से वर्तमान सांसद गोमती साय को मैदान पर उतारा गया है। बीजेपी के बाद अब लोगों को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार है। संयोगिता और प्रबल भी मैदान में जशपुर जिले में तीन विधानसभा में प्रत्याशी के साथ ही जिले के राजपरिवार से दो और टिकिट बीजेपी ने दिया है। राजपरिवार की बहुरानी संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव को चंद्रपुर विधानसभा से और प्रबल प्रताप को कोटा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही जशपुर जिले से 5 विधानसभा प्रत्याशी मैदान पर हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news