रायपुर

दूकान के बाहर सामान, चौक से ठेले-खोमचों पर कार्रवाई
16-Oct-2023 3:39 PM
दूकान के बाहर सामान, चौक से ठेले-खोमचों पर कार्रवाई

त्यौहारी सीजन के लिए निगम, और ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर।  निगम जोन कमिश्नर एवं यातायात थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के भीतर सुगम यातायात व्यवस्था बनाने  चर्चा की । इसमें हुए निर्णय अनुसार एक दो दिन में राजधानी के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था इस प्रकार होगी:-

द्य प्रमुख बाज़ार क्षेत्रों में  दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले दुकानदार के विरुद्ध सामान जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

द्य प्रमुख मार्गों एवम् चौक चौराहों के आस पास लगने वाले अवैध ठेला खोमचा पर संयुक्त रूप से लगातार अतिक्रमण कार्यवाही।

द्य दुकान के बाहर वाहन पार्क कर खरीदारी से यातायात में जाम की स्थिति  होती है ऐसे ग्राहकों के वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग स्थल की सुविधा देना।

द्य शहर के कुछ प्रमुख मार्गो, बाजार क्षेत्र एवं चौक चौराहा पर रोड मार्किंग, एज मार्किग व ज़ेबरा क्रॉसिंग मिट गए हैं पुन: मार्किग किया जाएगा।

द्य  शहर के भीतर बहुत से मार्गों के बंद स्ट्रीट लाइट  तत्काल चालू किए जाएंगे

द्य शहर के भीतर कुछ प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में लगे बंद ट्रेफिक सिग्नल  तत्काल चालू किए जाएंगे।

द्य शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रो में ठेला खोमचा वालों का अतिक्रमण रहता है जिसे लगातार संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त रखना होगा। आदि विषयों पर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के सम्बंध में निर्णय लिया गया।

 बैठक में निगम उपायुक्त, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर  आर के डोंगरे जोन- 2,  लोकेश चंद्रवंशी जोन -3, राकेश शर्मा जोन -4, सुशील चौधरी जोन -5, रमेश जायसवाल जोन -6,  जसप्रीत बंबरा जोन -7,  अरूण ध्रुव जोन -8, संतोष पाण्डेय जोन -9 एवं  दिनेश कोसरिया जोन -10 के साथ ही सभी 10 जोन के यातायात थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news