रायपुर

निगम की सुस्ती, सडक़ों पर आवारा जानवरों का आतंक
16-Oct-2023 3:42 PM
निगम की सुस्ती, सडक़ों पर आवारा जानवरों का आतंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर।  संतोषी नगर की यह तस्वीर हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन, और नगर निगम के आवारा पशु पकड़ों अभियान की पोल खोलती है।

अगस्त-सितंबर में हाईकोर्ट ने सडक़ों में घूम रहे पशुओं को पकडक़र गौठानों में भेजने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया था। अभियान महिनेभर चलने के बाद अब ठंडा पड़ चुका है। शहर के भीड़भाड़ इलाके और कालोनियों में यह जानवर फिर डेरा जमाए हुए हैं। 

सडक़ों पर बैठे जानवरों से दुर्घटना होने की आशंका बना रहता है। सोमवार को वायरल यह वीडियो संतोषी नगर इलाके का है।  जिसमे दो सांड लड़ाई करते नजर आ रहे है। वही रास्ते से गुजरने वाले लोग सकते में आ गए। एक बाइक चालक चपेट में आते बाल-बाल बचा।

इन आवारा मवेशियों से कुशालपुर,पुरानी बस्ती, लाखेनगर, आमापारा,श्यामनगर, शंकरनगर के पॉश कालोनी और बस्तियों में लोग आए दिन परेशान रहते । रात होते ही ये जानवर गलियों में दौड़ते भगते और सडक़ों पर आफत बनकर बैठे रहते हैं जिससे आने जाने वाले लोगों कई लोगों को चोट भी  लग जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news