जशपुर

सौंपे गए दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक करने के निर्देश
16-Oct-2023 6:50 PM
सौंपे गए दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 16 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्ट्रेट में बनाए गए निर्वाचन शाखा, एमसीएमसी कक्ष , कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।

 उन्होंने ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों की उपस्थिति की जानकारी लेकर सौंपे गए दायित्वों से अवगत हुए। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों को सौंपे गए कार्यों को पूरी ईमानदारी से करने निर्देश दिए तथा हौसला अफजाई करते हुए समस्याओं से अवगत हुए तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराने कहा। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को प्रिंट इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में प्रसारित पैड न्यूज एवं विज्ञापनों पर निरंतर निगरानी करने निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारियों को भी फोन समय पर रिसीव करने निर्देश दिया तथा संबंधित अधिकारी को समस्याओं के संबंध में अवगत कराने कहा।

इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news