रायपुर

एक पेंशनर दस परिवार: पेंशनर्स हितों के लिए ही मतदान करेंगे
16-Oct-2023 7:04 PM
एक पेंशनर दस परिवार: पेंशनर्स हितों के लिए ही मतदान करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 अक्टूबर। विधान सभा चुनाव में पेंशनर्स की भूमिका को लेकर केंद्र,राज्य, निगम मण्डल आदि के सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों कि गत दिनों गाँधी उद्यान के पास छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन की बैठक प्रदेश संयोजक वीरेंद्र नामदेव की अध्यक्षता हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में हर पेंशनर गुण दोष के आधार पर  अनिवार्य रूप से मतदान करेंगे और एक पेंशनर दस परिवार के हिसाब से मतदाताओं से सीधा सम्पर्क करके विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करके मनपसंद   सरकार बनाने जनजागृति कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन  के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव और  यशवन्त देवान, आर पी शर्मा , डॉ डी पी मनहर, जयप्रकाश मिश्रा तथा ओ पी भट्ट और द्रोपदी यादव, रामरतन कैवर्त, कुंती राणा,अनिल गोल्हानी,पूरन सिंह पटेल, अनिल पाठक, लोचन पांडेय, अनूप श्रीवास्तव,आर एन ताटी, कृपा शंकर मिश्रा, विद्या देवी साहू, श्याम लाल चौधरी, वीरेन्द्र नाग, रसी एम पांडेय,बी के वर्मा, राकेश जैन डी पी गजेंद्र,आर जी बोहरे,लोचन पांडेय,रमेश नन्दे, तीरथ यादव,प्रवीण त्रिवेदी, प्रदीप सोनी,आलोक पाण्डे, सी एल चंद्रवंशी,बी एल यादव, उर्मिला शुक्ला, नरसिंग राम ,आर के नारद,पीआर कटोलकर, एस के चिलमवार,वंदना दत्ता, सुरेश शर्मा, महेश पोद्दार, नागेश कापेवार, ई सुधाकर राव, अब्दुल वाहिद खान,बसंत गुप्ता, पीतांबर पारकर आदि ने पेंशनर्स फेडरेशन के निर्णय के अनुरूप राज्य में प्रत्येक पेंशनर को दस परिवार के बीच जाकर पेंशनर्स हितैषी मनपसंद सरकार बनाने हेतु जगरुकता फैलाने अनिवार्य रूप से  मतदान कराने जुट जाने का आग्रह किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news