दुर्ग

डेनमार्क ओपन में दुर्ग की आकर्षी ने 26वें रैंक वाली जर्मनी की यवोने ली को किया पराजित
19-Oct-2023 3:33 PM
डेनमार्क ओपन में दुर्ग की आकर्षी ने 26वें रैंक वाली जर्मनी की यवोने ली को किया पराजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 19 अक्टूबर। यामागुची के हटने से विश्व नंबर 38 आकर्षी कश्यप को डेनमार्क खुली सुपर 750 बैडमिंटन स्पर्धा में प्रवेश मिला। उन्होंने इसका फायदा उठाया और विश्व नंबर 26 जर्मनी की यवोने ली को चौथे मुकाबले में पहली बार हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

आकर्षी कश्यप ने जर्मनी की यवोने ली को पहले राउंड में 10-21, 22-20, 21-12 से 55 मिनट में हराया। पहला सेट 10-21 से पिछडऩे के बाद आकर्षी ने खेल में वापस लौटी। इसके बाद लगातार दो सेट्स 22-20 और 21-22 से जीत हासिल की। इस तरह आकर्षी ने यह मैच 2-1 से जीता। यह मुकाबला 55 मिनट तक चला। इसमें दूसरे सेट से आकर्षी मैच में हावी हो गईं।

इससे पहले आकर्षी यवोने को इसी साल 13 सितंबर को हांगकांग हुई ओपन स्पर्धा में और 22 मार्च को स्विस खुली स्पर्धा में भी हरा चुकी है।

अब उनका अगला मुकाबला आज थाईलैंड की सुपनिदा कतेथांग से होगा। हालांकि इस साल 6 जून को सिंगापुर में हुई स्पर्धा में उन्होंने आकर्षी को पराजित किया था।

स्पर्धा में पूर्व वल्र्ड चैंपियन पीवी संधू ने भी दूसरे राउंड में प्रवेश किया है। उन्होंने पौने आठ साल बाद स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर से मैच खेला और तीसरे मुकाबले में लगातार दूसरी बार हराया। उन्होंने विश्व नंबर 28 क्रिस्टी को 56 मिनट में 21-14, 18-21 और 21-10 से पराजित किया। पहला गेम 11-8, 13-9 और 17-10 की बढ़त लेकर 16 मिनट में जीता। दूसरे गेम में सिंधु ने 10-16 से पीछे होने के बाद वापसी की, लेकिन 14-17 से हार गईं। तीसरे और निर्णायक गेम में शुरू से बढ़त बनाई।

इस तरह संधू 4-1, 12-5 और 16-6 से आगे होकर जीत गई। इस तरह अब ओडेंसे डेनमार्क में हो रही इस स्पर्धा में भारत की ओर से चुनौती देने के लिए पीवी संधू और आकर्षी कश्यप ही रह गई हैं।

आज दूसरे दौर में क्रमश: सातवें क्रम की इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का जुंग और विश्व नंबर 19 थाईलैंड की सुपनिदा कतेथांग से उनका मुकाबला होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news