जशपुर

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रथम रेंडमाइजेशन
21-Oct-2023 8:25 PM
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रथम रेंडमाइजेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी चौहान द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव पत्थलगांव के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन किया गया।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी, कांग्रेस से अजय गुप्ता, शत्रांसु पाठक, राजेश कुमार सिन्हा, रमीज खान, भाजपा से विजय सहाय, नरेश नंदे, जोगी कांग्रेस से अनोज गुप्ता, सीपीआई एम से अरशद आलम, बीएसपी से  नंदलाल भगत, अजय राम, आम आदमी पार्टी से  सुमित पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का किया गया निरीक्षण- इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील कार्यालय परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम एवं ईवीएम वेयरहाउस की ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news