जशपुर

पहले दिन 7 ने खरीदे नामांकन फार्म, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
22-Oct-2023 10:10 PM
पहले दिन 7 ने खरीदे नामांकन फार्म, कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 22 अक्टूबर। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण की नाम निर्देशन पत्र फार्म लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। आज पहले दिन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल 7 व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में पहुंचकर नाम निर्देशन फार्म लिया गया।

संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 जशपुर के लिए 1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी के लिए 03 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव के लिए 03 व्यक्तियों ने फार्म लिया। इसके अलावा आज पहले दिन जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया जिले में 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है इस हेतु जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव प्रत्येक विधानसभा वार कलेक्ट्रेट में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। जिसकी आवश्यक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, नाम निर्देशन की प्रक्रिया, ऑनलाइन किए जाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है।

नॉमिनेशन के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए तीनों विधानसभा के नाम निर्देशन कक्ष,अभ्यर्थियों की दूरी, प्रवेश प्रक्रिया एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, प्रत्येक विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर अपने अधीनस्थ अमले के साथ उपस्थित रहे। नाम निर्देशन के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा जमा किए जाने वाले दस्तावेज एवं चेक लिस्ट के बारे में समस्त अधीनस्थ अमले को सावधानी बरतने तथा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने नॉमिनेशन कक्ष में कंप्यूटर सिस्टम, नेट कनेक्टिविटी, सीसीटीवी, वीडियो कैमरा, नॉमिनेशन रजिस्टर, चेकलिस्ट, शील, ट्रेंड कर्मचारी सहित सहित अन्य जरूरी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news