जशपुर

पुलिस लाईन एवं थाना- चौकी में की गई शस्त्र पूजन
25-Oct-2023 3:52 PM
पुलिस लाईन एवं थाना-  चौकी में की गई शस्त्र पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 अक्टूबर। वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है।  परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों एवं वाहनों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है।

इसी क्रम में मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाईन जशपुर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में डीआईजी एवं एसएसपी डी. रविशंकर शस्त्रागार के शस्त्रों की विधि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया।

पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए डीआईजी एवं एसएसपी डी. रविशंकर और एएसपी उमेश कुमार कश्यप द्वारा तलवार से कद्दू की बलि दी गई जिसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी डी. रविशंकर द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये।

डीआईजी व एडिशनल एसपी के साथ पुलिस लाइन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी जशपुर राजेश देवांगन, डीएसपी चंद्रशेखर परमा, डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल, निरीक्षक रविशंकर तिवारी सहित पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथियारों की साफ-सफाई पूजा किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news