जशपुर

निर्वाचन प्रेक्षकों ने निर्वाचन शाखा, सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण
31-Oct-2023 2:48 PM
निर्वाचन प्रेक्षकों ने निर्वाचन शाखा, सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस  राजीव पराशर, आईएएस  राजीव रंजन, पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ.फक्कीरप्पा कागिनेल्ली एवं व्यय प्रेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव और आईआरएस ज्योतिष के ए ने निर्वाचन शाखा,सी-विजिल एवं कंट्रोल रूम, एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। 

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

सामान्य, पुलिस एव व्यय प्रेक्षको ने निर्वाचन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।

निर्वाचन प्रेक्षकों ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के तहत स्थापित इलेक्ट्रानिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चौनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली। इसके अलावा अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन करते हुए प्रिंट मीडिया के तहत अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज की भी जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया अंतर्गत फेक न्यूज, आचार संहिता का उल्लंघन विषयों पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news