जशपुर

पारंपरिक वेशभूषा में नेयुके ने दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में लिया हिस्सा
02-Nov-2023 3:14 PM
पारंपरिक वेशभूषा में नेयुके ने दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 2 नवंबर।
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरों का वंदन कलश यात्रा के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ से कुल 206 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। 

उक्त समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत देश को विकसित भारत बनाने के अपने संकल्पों को दोहराते हुए कहा कि इस मिट्टी की सौगंध है, हम देश को भव्य बनाकर ही रहेंगे। इससे पहले उन्होंने देश की माटी को नमन करके इससे तिलक भी किया और कहा कि दुनिया की बड़ी- बड़ी महान सभ्यताएं समाप्त हो गई, लेकिन भारत की मिट्टी में वो चेतना है जिसने इस राष्ट्र को अनादिकाल से आज तक बचा कर रखा है। ऐसे में गांव-गांव से यहां लाई गई यह मिट्टी हमें अपने संकल्पों और कर्तव्यों की याद दिलाती रहेगी। 

जशपुर जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक सूर्यकांत चन्द्रा ने बताया कि जिला युवा अधिकारी सुमेधा पवार जी के मार्गदर्शन में पूरे जशपुर जिले के हर ब्लॉक से मिट्टी इक_ा करके अमृत कलश दिल्ली के कर्तव्यपथ पर पहुंचाया गया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए मेरा युवा भारत (मॉय भारत) संगठन का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर देश भर से आए एक लाख से ज्यादा युवाओं सहित आजादी के अमृत महोत्सव समारोहों से जुड़े स्वयंसेवक मौजूद थे। जिनमें इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वंयसेवकों भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला। इसके तहत एकता का संदेश देने व वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने के लिए गांव-गांव से मिट्टी जुटाई गई। 

बाद में देश भर के प्रत्येक ब्लॉक से इस मिट्टी को अमृत कलशों में लाकर कर्तव्य पथ पर रखे विशाल भारत कलश में डाला गया। 
छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करते हुए 206 राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों में नेहरू युवा केन्द्र जशपुर जिले से सूर्यकांत चन्द्रा, संजीव भगत, चक्रेश कुमार, हेरोद तिग्गा, रामचंद्र राम, सिबा खान, पुष्पा, विकास चौहान, विकास गुप्ता, गौरव गुप्ता, संतुल्या, अगस्ती, नवीना, राधिका, सम्मिलित हुए, और जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news