जशपुर

चुनाव कार्य में लापरवाही, सचिव को नोटिस
03-Nov-2023 3:21 PM
चुनाव कार्य में लापरवाही, सचिव को  नोटिस

जशपुरनगर, 3 नवंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुनकुरी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण ग्राम पंचायत बंदरचुंआ के सचिव महेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जनपद पंचायत कुनकुरी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर 2023 को विधानसभा निर्वाचन का आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिसके तहत् ग्राम पंचायतों में लगे राजनैतिक दलों का बैनर एवं पोस्टर 24 घंटे के अंदर हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु सचिव महेन्द्र कुमार द्वारा आज दिनांक तक बंदरचुआं ग्राम पंचायतों में लगे राजनैतिक दलों का बैनर एवं पोस्टर को नहीं हटवाया गया है, जो उनके कार्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।  जनपद सीईओ ने उनके उक्त कृत्य को पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के विपरीत होना प्रमाणित होता है बताते हुए उक्त संबंध में स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 12 घंटे के भीतर ग्राम पंचायत के शासकीय सम्पत्ति में लगे ।

बैनर पोस्टर को अनिवार्य रूप से हटवाते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही समय पर व समाधान कारक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई हेतु प्रस्तावित करने बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news