जशपुर

कलेक्टर ने चित्रकोट के वनरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
03-Nov-2023 3:22 PM
कलेक्टर ने चित्रकोट के वनरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  3 नवंबर।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. गुरुवार को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपस्थित ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेती किसानी व धान कटाई के मध्य अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए समय जरूर निकाले और मतदान दिन 7 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक समय पर उपस्थित होकर मतदान केंद्र में वोट जरूर करें।

 कलेक्टर और  पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के वनरेबल मतदान केंद्रों पूर्व माध्यमिक शाला एर्राकोट, पोदियापारा, प्राथमिक शाला भेजरीपदर, प्राथमिक शाला रानसरगीपाल, प्राथमिक शाला सडक़ पारा करंजी, प्राथमिक शाला बड़े परोदा, प्राथमिक शाला बाघनपाल, पूर्व माध्यमिक शाला तारागाँव, माध्यमिक शाला अलनार और प्राथमिक शाला गडदा के मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के सामने मतदान केंद्र की पूरा विवरण का उल्लेख करने वाली जानकारी में अद्यतन स्थिति को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

 इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी चित्रकोट भरत कौशिक, एसडीएम लोहांडीगुड़ा एम चन्द्रा, डीएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर, ईश्वर द्विवेदी, टीआई लालजी सिन्हा  सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news