जशपुर

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने फ्लैग मार्च
03-Nov-2023 8:53 PM
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 नवंबर।
आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 जिले में भय मुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन एवं पुलिस की तैयारियां पूर्ण है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एवं पुलिस की टीमें द्वारा आचार संहिता पालन कराने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है एवं उसे अमल में लाया जा रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण लगातार राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार सामग्रियों एवं अवैध मादक मदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है। सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे मीडिया प्लेटफार्म की नियमित मॉनिटरींग की जा रही है। भडक़ाऊ पोस्ट, साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले सामग्री की भी निगरानी की जा रही है।   

इसी तारतम्य में सुरक्षा का बोध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं अन्य अधि/कर्मचारियों के साथ जशपुर-झारखंड के सीमावर्ती ग्राम लोदाम से ग्राम साईंटांगरटोली तक पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, ततपश्चात लोदाम से नीमगांव तक फ्लैगमार्च किया गया। फ्लैगमार्च दौरान डीआईजी द्वारा उपस्थित आमजनों को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की गई। आमजन चुनाव प्रभावित करने वाले, उत्पात मचाने वाले एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर-9479193699 पर 24 घंटे दे सकते हैं।  
            
डीआईजी ने कहा, समाज के लिये, देश के लिये अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिये, जो मतदान करना चाहता है उसे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, पुलिस द्वारा क्षेत्र का लगातार पेट्रोलिंग/भ्रमण किया जा रहा है, अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी तत्काल देने हेतु कहा गया  ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें, प्रशासन का साथ देने हेतु कहा गया। उपस्थित लोगों ने कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करना बताये। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news