जशपुर

ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में नाकाबंदी व अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई पर चर्चा
03-Nov-2023 8:55 PM
ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में नाकाबंदी व अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्रवाई पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 3 नवंबर।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के निर्देशानुसार दिनांक 02.11.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा अन्तरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। ऑनलाईन के माध्यम से पड़ोसी राज्य ओडिशा के जिला सुंदरगढ़, झारखंड के गुमला, सिमडेगा एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिला रायगढ़, सरगुजा एवं बलरामपुर के पुलिस अधीक्षकगण शामिल हुए।

उक्त बार्डर मीटिंग में मुख्य रूप से इंटर स्टेट बार्डर पर एसएसटी टीम के साथ और कड़ी सुरक्षा के लिये संयुक्त रूप से कार्रवाई हेतु अधिकारियों द्वारा चर्चा किया गया उस पर और अधिक चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की बारीकी से चेक करने हेतु कहा गया। 

संदिग्धों की नियमित रूप से चेकिंग करने, स्थाई वारंटियों की सूची व्हाट्सअप के माध्यम से शेयर कर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने, अवैध तस्करी पर रोकथाम लगाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सीमावर्ती राज्यों से तस्करों द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी कर अन्य राज्यों/ जिलों में ले जाया जाता है, इस पर रोक लगाने हेतु कहा गया। क्षेत्र में घटित विभिन्न अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर अपराधियों की पतासाजी कर संयुक्त रूप से त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। चुनाव के पूर्व से ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें जानकारी/सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है। अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिये हर सहयोग करना बताये। बैठक में आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त और निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराना इस नजरिये से मीटिंग सार्थक रही। 

उक्त मीटिंग में रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (भा.पु.से.), सरगुजा पुलिस अधीक्षकसुनील शर्मा (भा.पु.से.), बलमरापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह , सुन्दरगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रत्युष दिवाकर (भा.पु.से.), गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह , सिमडेगा जिला के पुलिस अधीक्षक सौरभ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप एवं गुमला सिमडेगा सरगुजा बलरामपुर रायगढ़ के विभिन्न राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी सम्मिलित हुये।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news