जशपुर

मोदी की गारंटी से सभी घोषणाएं होगी पूरी- बीजेपी
05-Nov-2023 3:37 PM
मोदी की गारंटी से सभी  घोषणाएं होगी पूरी- बीजेपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 नवंबर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महामंत्री  कृष्ण कुमार राय ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है। यह भाजपा का  संकल्प पत्र है, घोषणा पत्र नहीं। बिना किसी भेदभाव के, प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने, सँवारने वाला संकल्प पत्र। 

भाजपा का यह संकल्प है कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में ही अठारह  लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए धनराशि आवंटित की जाएगी और  दो सालों में हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। कृषक उन्नति योजना के तहत  तीन हजार एक सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से, इक्कीस क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करेंगे। जिसका भुगतान किश्तों में नहीं, बल्कि एकमुश्त पूरा नगद  भुगतान करेंगे और वह भी हर पंचायत भवन में एक अलग काउंटर बनाकर। इसके अतिरिक्त वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का बकाया बोनस तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से इसी वर्ष छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को दिया जाएगा। 

महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को बारह हजार रुपयों की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। गरीब परिवार की महिलाओं को पांच सौ रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। रानी दुर्गावती योजना के तहत बीपीएल परिवार में बालिका का जन्म होने पर डेढ़ लाख रुपये का आश्वासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  कॉलेज जाने के लिए छात्राओं को उनके बैंक खातों में सीधे मासिक ट्रेवल अलाउंस दिया जाएगा। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग का गठन, शिकायत निवारण व निगरानी के लिए वेब पोर्टल, प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल गठित किया जाएगा। 

राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी को पारदर्शी बनाया जाएगा और यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षायें कराई जाएंगी। युवाओं को स्वरोजगार के लिए पचास प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। नया रायपुर को मध्य भारत का इनोवेशन हब बनाया जाएगा, जिससे छ: लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news