जशपुर

वाहन चेकिंग के दौरान 4.8 लाख जब्त
05-Nov-2023 3:39 PM
वाहन चेकिंग के दौरान  4.8 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 नवंबर।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग को तेज कर दी गई है। इस बीच जशपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपये नगद जब्त किया है। ये कैश पुलिस ने रायगढ़ और जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के सुंरगपानी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किया। 

दरअसल, जशपुर जिला झारखंड और ओडिशा राज्य से सटा है।  इन दोनों राज्यों से संदिग्ध और आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में लागातर पुलिस की कार्रवाई हो रही है। इस बीच शनिवार को जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र में एक व्यापारी के पास से वाहन चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी14एनएस-9700 में 4 लाख 8 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है। पुलिस की मानें तो व्यापारी के पास कैश संबंधित दस्तावेज न होने पर पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि स्पर्श अग्रवाल नाम का व्यापारी रायगढ़ से जशपुर के पत्थलगांव की ओर आ रहा था। इस दौरान चेकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग के दौरान 4 लाख 8 हजार रुपए जब्त कर लिए गए। पैसे से संबंधित कोई भी दस्तावेज व्यापारी ने पेश नहीं किया। जब्त पैसे को धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव को सौंप दिया गया है। अनुविभागीय विभाग के आदेशों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news