रायगढ़

शहरी व ग्रामीण पथ विक्रेताओं को किया व्यवस्थित
05-Nov-2023 4:08 PM
शहरी व ग्रामीण पथ विक्रेताओं को किया व्यवस्थित

रायगढ़, 5 नवंबर। जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशानुसार निगम के राजस्व निरीक्षक श्री लकड़ा और एवंएमयूएलएम टीम के द्वारा शहर के अंदर सडक़ किनारे व्यवसाय करने वाले तथा त्योहारी सीजन पर दुकान लगाने वाले शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेताओं  को व्यवस्थित करने विशेष मुहिम चलाई गई ताकि यातायात बाधित न हो और आवागमन तथा खरीददारी में सुविधा हो सके।

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के घड़ी चौक,गांधी प्रतिमा,निगम के सामने,पुराना शनि मंदिर के पास के वेंडर,पथ विक्रेता एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए नए वेंडरो को व्यवस्थित किया गया ,वही निगम की राजस्व टीम और एमयूएलएम ने समझाइस देते हुए समस्त दिया बाती वालो को नटवर स्कूल मैदान तथा सभी फल वालो को सेवाकुंज मार्ग में लगाए जाने हेतु कही।

निगम आयुक्त श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि यातायात बाधित स्थलों से शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेताओं को त्योहारी सीजन को देखते हुए ब्यवस्थित कराए जाने समझाइस दी जा रही है आज घड़ी चौक,गांधी प्रतिमा,निगम के सामने,पुराना शनि मंदिर के क्षेत्रों में व्यवसायियों को ब्यवस्थित कराया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news