रायगढ़

सीएम के खिलाफ ईडी चार्जशीट पर राहुल चुप क्यों-ओपी
05-Nov-2023 8:51 PM
सीएम के खिलाफ ईडी चार्जशीट पर राहुल चुप क्यों-ओपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर।
पूर्व आईएएस अधिकारी व भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने शनिवार को खरसिया में राहुल गांधी के दौरे के दौरान ईडी की जद में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम आने के बाद एक बार भी जिक्र नहीं करने के मामले में राहुल गांधी को जमकर घेरा है। साथ ही साथ उन्होंने देश में जातिवाद का जहर घोलने का भी आरोप लगाया है।

इस संबंध में किये गए प्रश्न के जवाब में ओपी चौधरी ने कहा कि गांधी परिवार का एटीएम भूपेश बघेल ने सजाकर गांधी परिवार को दे दिया। रेत में माफिया, सीमेंट में माफिया, शराब और पीएससी के अलावा सब जगह माफिया स्थापित कर दिया है तो कहां से उनके आला अधिकारी भ्रष्टाचार पर बात करेंगे। उनके मुख्यमंत्री ही चार्जशीट हंै, उनके मुख्यमंत्री पर ईडी ने आफिशियल पे्रस नोट जारी कर पांच सौ करोड़ से अधिक बातों को बाहर लगा है और कोर्ट में सबूत पेश कर रहे हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सचिव लेकर सचिव कमीशन खा कर बैठें हैं। ट्रांसफर के नाम पर पैसा लेकर बैठे हैं कांगे्रस के नेता।

 ओपी चैधरी ने कहा कि जो परिवार छत्तीसगढ़ को अपने एटीएम की तरफ उपयोग करता है वह यहां के भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे बोल सकता है। राहुल गांधी को अगर जाति की ही बात करनी है तो सबसे अपनी जाति और सरनेम की हिस्ट्री बतानी चाहिये। मोदी जी पिछड़ा वर्ग से आते है और पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को भाजपा ने प्रधानमंत्री बनाया है। मोदी जी को जब राष्ट्रपति बनाने का अवसर पर मिला,  तब उन्होंने पहला राष्ट्रपति इसी समाज से बनाया है। जब दूसरी बार उन्हें मौका मिला, तब उन्होंने एसटी समाज की एक महिला को राष्ट्रपति बनाकर ऐतिहासिक फैसला लिया। जबकि कांगे्रस को 50 साल तक मौका मिला था एसटी महिला एवं समाज के किसी को राष्ट्रपति बनाने का, उन्होंने तो नहीं बनाया। प्रतिनिधित्व देने की बात है उसको सही मायने में प्रतिनिधित्व देता है तो वह भाजपा देता है,  प्रधानमंत्री देते हैं। राहुल गांधी हवा में तीन चलाने का काम करते हैं। उन्हें पता नहीं है, उनके पैरों की नीचे की जमीन छत्तीसगढ़ में भी खिसक चुकी है। लेकिन उनको अभी तक पता नहीं चली है।

कांगे्रस के गढ़ खरसिया में राहुल गांधी की सभा के संबंध में ओपी ने कहा कि खरसिया में भी इस बार भाजपा जीतेगी और वहां भी कमल खिलेगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार हैट्रिक प्रधानमंत्री बनाने हम सभी ने कमर कस ली है। 

नंदकुमार पटेल के हत्यारों को पकडक़र सामने लाने के सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल कहते थे मेरे जेब में सबूत है, इन पांच साल के दौरान उनके वह सबूत कहां गए। पूरी तरह से झीरम के शहीदों के साथ कांगे्रस ने न्याय नहीं किया है। झीरम में शहीद हुए हम सभी के लिये शहीद हैं। हम सब यहां की सच्चाई को सामने लाने परिबद्ध हैं। दुर्भाग्य की बात है कि जो लोग जेब में सबूत होने की बात कहते थे, उन्होंने पूरे पांच साल सरकार रहते इस विषय पर कोई बात नहीं की।  

बहरहाल ओपी चौधरी द्वारा उठाये गए सवालों के जवाब में अभी तक किसी भी कांगे्रसी ने पलटवार नहीं किया है। जिससे लगने लगा है कहीं न कहीं भूपेश बघेल को लेकर कांगे्रस ज्यादा बयानबाजी नहीं करना चाहती। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news