रायगढ़

रुपये रिफंड करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी
06-Nov-2023 8:05 PM
रुपये रिफंड करने के नाम पर ऑनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, , 6 नवंबर।
फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए ऑनलाइन ठगी का मामला नया नहीं है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। साइबर ठगों ने पॉपुलर सर्च इंजन पर फर्जी कस्टमर्स केयर नंबर डाल रखे हैं, जिन्हें लगाकर ग्राहक ठगी के शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के साथ घटित हुआ।

पीडि़त ने बताया कि 31 अक्टूबर को उसने एसबीआई एटीएम से 10,000 निकालने का प्रयास किया किन्तु एटीएम से रूपये नहीं निकले और अकाउंट से रूपये डेबिट का मैसेज आया। 3 दिन तक रूपये नहीं आने की स्थिति में पीडि़त द्वारा पॉपुलर सर्च इंजन गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर कस्टमर केयर से बात कर अपनी कंप्लेन दर्ज कराया। कस्टमर केयर (फर्जी) द्वारा अपने सिनीयर अधिकारी से बात कराया जिसने अकाउंट से कटे रूपये रिफंड कराने के नाम पर व्हाटसअप पर एक एप भेजकर ऑनलाइन एप में डिटेल भराया जिसके बाद पीडि़त के यूनियन बैंक रायगढ तथा एचडीएफसी बैंक रायगढ शाखा से 11 बार में कुल 1,44,968 रूपये निकाल लिया गया। पीडि़त के आवेदन पर अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक के विरूद्ध थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो  कि कई बार कैश एटीएम मशीन में फंस जाता है जिसके कारण कैश ग्राहक को नहीं मिल पाता और ग्राहक को अकाउंट से रूपये कट जाने का मैसेज प्राप्त होता है। ऐसे में घबराए नहीं। जानकारी के मुताबिक ऐसे ट्रांजेक्शन पर रूपये रिफंड के लिए बैंक द्वारा ट्रांजेक्शन वाले दिऩ 5 दिनों की समय सीमा तय की गई है। नियमानुसार सभी बैंकों को कटा हुआ पैसा तय की गई अवधि में ग्राहक के अकाउंट में वापस करना होता है, ऐसा नहीं होने पर बैंक ग्राहक को हर दिन के हिसाब से जुर्माना देने का प्रावधान है। ऐसे में ग्राहकों को बैंकिग शिकायतों के लिए अपने बैंक जाकर ही शिकायत करनी चाहिये या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त कर कंप्लेन कराना चाहिए। इसके अलावा गोपनीय बैंकिंग जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें ना ही अंजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर भेजे गये एप को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करें।

स्वीप गतिविधियों के तहत छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला
मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने किया प्रेरित
जशपुरनगर, , 6 नवंबर।  विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता के लिए कई गतिविधियाँ संचालित किया जा रहा है।  ताकि शत-प्रतिशत  मतदान हो सके। जिले के तीनों विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में  स्वीप कार्यक्रम के तहत  विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोदाम के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जिले के मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मतदाताओं को निर्वाचन हेतु शपथ दिलाई गई। 

इसी तरह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में छात्राओं ने मतदाता रैली निकाली। वहीं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के 700 छात्राओं के द्वारा भी जशप्रण मतदाता जागरूकता अभियान के  तहत रैली का आयोजन नगरीय क्षेत्रों में किया गया। उसके बाद विद्यालय प्रांगण में सभी छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एक आकर्षक संदेश  मतदाताओं के लिए प्रदर्शित किया गया। इसके आलावा शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जिले के सभी स्कूलों में  विद्यार्थी द्वारा अपने माता-पिता व परिजनों से अपील का वीडियो बनाने प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें मतदान के प्रति उत्साह जगाने के उद्देश्य से जिले भर के स्कूल-कॉलेजों में कई गतिविधियाँ संचालित की जा रहाीहै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news