जशपुर

चुनाव प्रशिक्षण में नशे में मिले दो शिक्षक, निलंबित
09-Nov-2023 7:37 PM
चुनाव प्रशिक्षण में नशे में मिले दो शिक्षक, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 9 नवंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान दलों के प्रशिक्षण में मद्यपान कर उपस्थित होने वाले कार्यालय सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के सहायक शिक्षक (एल.बी.) भोला शंकर पैंकरा एवं फरसाबहार विकासखण्ड के शासकीय उ.मा. विद्यालय गंजियाडीह के सहायक शिक्षक (एल.बी.) बिरेन्द्र कुमार पैंकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा 12 जशपुर के प्राप्त प्रतिवेदन में कार्यालय सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के सहायक शिक्षक (एल.बी.) भोला शंकर पैंकरा एवं फरसाबहार विकासखण्ड के शासकीय उ.मा. विद्यालय गंजियाडीह के सहायक शिक्षक (एल.बी.) बिरेन्द्र कुमार पैंकरा द्वारा 8 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल शासकीय राजा विजय भूषण सिंह देव कन्या महाविद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण में मद्यपान कर उपस्थित होना पाया गया, जिसके संबंध में चिकित्सकीय जांच में उक्त तथ्य की पुष्टि हुई है।  

सहायक शिक्षक (एल.बी.) भोला शंकर पैंकरा एवं बिरेन्द्र कुमार पैंकरा द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जान-बूझकर अशिष्टता एवं अनुशासनहीनता बरती गई है, जो छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं 23 के विपरीत है। जिस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने कार्यालय सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव के सहायक शिक्षक (एल.बी.) भोला शंकर पैंकरा एवं फरसाबहार विकासखण्ड के शासकीय उ.मा. विद्यालय गंजियाडीह के सहायक शिक्षक (एल.बी.) बिरेन्द्र कुमार पैंकरा को  छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर निर्धारित किया गया है। सहायक शिक्षक (एल.बी.) भोला शंकर पैंकरा एवं बिरेन्द्र कुमार पैंकरा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पत्रता होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news