रायपुर

आनलाइन ई स्कूटर बुकिंग के नाम पर 1.20 लाख की ठगी
08-Dec-2023 7:44 PM
आनलाइन ई स्कूटर बुकिंग के नाम पर 1.20 लाख की ठगी

रायपुर, 8 दिसंबर। बैंगलुरू से आनलाइन ई-स्कूटर खरीदी के नाम पर 1.20 लाख रूपए ठग लिए। एक माह पहले हुई ठगी के शिकार अधेड़ ने कल रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।

पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी एस एन कुमार (57) ने गुगल सर्च कर सिंपल एनर्जी प्रा लि.बंगलूरू से ई स्कूटर आनलाइन बुक किया। उसमें दिए गए नंबर 7866968586 के धारक अग्यात व्यक्ति ने  अनुसार बुकिंग, आरटीओ और बार्डर क्रासिंग के नाम पर 4 ट्रांजेक्शन में 1.20 लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। एक माह बाद भी स्कूटर न आने पर कुमार को ठगे जाने का आभास हुआ और कल रात तेलीबांधा थाने में धारा 420 का मामला दर्ज कराया। पुलिस, साइबर सेल की मदद से पतासाजी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news