रायपुर

संत बाबा गेलाराम का बरसी महोत्सव शुरू, देशभर से पहुंचने लगे संत, श्रद्धालु
08-Dec-2023 7:47 PM
संत बाबा गेलाराम का बरसी महोत्सव शुरू, देशभर से पहुंचने लगे संत, श्रद्धालु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसंबर। संत बाबा गेलाराम का 15वां बरसी महोत्सव आज देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में जलगांव के महंत साई देवीदास व महंत अम्मा मीरादेवी की मौजूदगी मेंं कार्यक्रम धुमधाम से शुरू हुआ। तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम के पहले दिन यानी शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवन, 10 बजे झण्डा वंदन, 11 बजे श्री अखंड पाठ किया गया। शाम 6 बजे से संतो व भजन मंडलियों का किर्तन और डॉ. मनमोहन कृष्ण, बृजधाम मथुरा वृंदावन वाले की कथा का आयोजन हुआ।

शनिवार को 11 बजे श्री झूलेलाल का बहराणा व 1 बजे शोभा यात्रा, दोपहर में इसी समय छत्तीसगढ़ सिंधी साधु समाज का विशेष भोज का कार्यक्रम भी होगा। इसी दिन विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर, ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजित है। संतो में प्रमुख रूप से सांई राजेश लाल अमरावती, सांई युधिष्ठिर लाल शदाणी दरबार, सांई केशव लाल नागपुर, सांई कालीराम उल्लास नगर, सांई कृष्णदास उदासी, सांई अर्जुनदास, सांई सन्नी कुमार आ रहे है। वरसी महोत्सव पूर्व संध्या पर पूरा धाम परिसर जय श्रीराम भक्तों का भगवान है बाबागेलाराम है, आशीर्वाद द्द्दिों बाबा हरदासराम दुखिड़ा कटिंदों सबजा बाबा गेलाराम के नारों से गुंज उठा।

वरसी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के 11 धाम एवं भारत वर्ष के 60 धामों के श्रद्धालु बाबा भक्तों का आगमन हो रहा है व रायपुर के सभी पूज्य सिंधी पंचायतों को व जनप्रतिनिधियों में रमन सिंह, भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, प्रमोद दुबे, श्रीचंद सुंदरानी, राजेश मुणत, अमर पारवानी, सतीश छुगानी आदि को आमंत्रित किया गया है। तीनों दिन अखंड भंडारा चलता रहेगा। इसके अलावा अखंड धुनी सेवा सत्संग सिमरन, नीतनेम आरतियाँ, पल्लव, अरदास, बाबा की मदार का पठन चलता रहेगा। यह जानकारी दरबार के सेवादारी अमर गिदवानी, हरी ईसरानी, पवन प्रीतवानी, सतीश थौरानी ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news