रायपुर

80 + पेंशनरों को अतिरिक्त और मूल पेंशन पर डीआर दें बैंक
08-Dec-2023 7:48 PM
 80 + पेंशनरों को अतिरिक्त और मूल पेंशन पर डीआर दें बैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसंबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव और पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल ने भारत सरकार संचार विभाग के जारी निर्देश अनुसार केन्द्र तथा राज्य सरकार के पेंशनभोगी व कुटुम्ब पेंशनरों की उम्र सीमा 80 वर्ष पार होने पर मूल पेंशन पर 20त्नप्रतिशत अतिरिक्त पेंशन राशि को जोड़ कर मासिक पेंशन की भुगतान करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों से संबंधित सेन्ट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल और सभी बैंको को इसे संज्ञान में लेकर त्रुटि सुधार हेतु समीक्षा करने का आग्रह किया है।

नामदेव ने आगे कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई माह में महंगाई राहत (डीआर) के किस्त का घोषणा किया जाता है। इसका भुगतान बैंको द्वारा बैंक के खाते में किया जाता है।इसका सही पालन नहीं हो रहा है। इस विषय पर भारत सरकार संचार मंत्रालय ने 6 नवंबर 23 को भुगतान के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि कुछ मामलों में ऐसा देखने में आया है कि डी आर का भुगतान केवल मूल पेंशन पर किया जा रहा है इसे मूल पेंशन और अतिरिक्त पेंशन को जोडक़र गणना कर सभी बकाया का भुगतान हेतु कहा गया है।

पेंशनर नेता क्रमश:   पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा, सुरेश मिश्रा, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, आर जी बोहरे आदि ने कहा है छत्तीसगढ़ राज्य में सभी भुगतानकर्ता एजेंसी को भी इस तरह के प्रकरण पर ध्यान देने की जरूरत है और सभी स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को भी पेनशनभोगियो के हित में जरूरी निर्देश जारी करना चाहिए ताकि पेंशन भोगी सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ अन्याय न हो और उम्र के अंतिम पड़ाव में उनको मिलने वाली रकम में घोटाला  होने पर रोक लगाई जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news