रायपुर

आम जगहों पर शराब पीते आधा दर्जन पकड़ाए, 100 पौवा जब्त
08-Dec-2023 7:49 PM
आम जगहों पर शराब पीते आधा दर्जन पकड़ाए, 100 पौवा जब्त

3 दिनों में 414 आरोपियों को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 दिसंबर। राजधानी में आम जगहों पर नशा करने और अवैध कारोबार चलाने वालों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में शराबखोरी करने वाले आधादर्जन से भी अधिक लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 100 से भी अधिक देशी पौवा शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने जानकारी में बताया कि गुरूवार की शाम रात को पुलिस गस्त की टीम ने अलग-अलग थाना इलाकों में गस्त कर  सार्वजनिक जगहों सडक़ किनारे शराब पीने और पिलाने वालों की धरपकड़ की है। खरोरा के ग्राम माठ से चंद्रहास निर्मलकर, शत्रुहन से के कब्जे से 32-32 पौवा देशी शराब विधानसभा इलाके से दुलेश यादव के पास से 14 पौवा और गोबरानवापारा के सतनामी पारा से 24 पौवा देशी शराब के साथ भारत डहरिया को गिरफ्तार किया है।  खमतराई गोंदवारा बृज के पास से आम जगह पर शराब पीते सतवन सिंह, पी सुशील, गंज से राजू बघेल, रमेश लाल गोदवानी, नंद कुमार अवस्थी, जिसान अली असैर पुरानी बस्ती इलाके से अविनाश सिंह ठाकुर, युगल किशोर गोबरानवापारा इलाके में अवैध शराब पीने- पिलाने के मामले में ठेला संचालक राजेश घृतलहरे गोरबाजार शास्त्री चौक के पास अवैध शराब पीते नरेंद्र चौहान, जितेद्र निषाद, जाकिर खान को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

चुनाव नतीजों के बाद से शहर  पुलिस ने लगातार अभियान चलाकर   सक्रिय गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़ा । साथ ही थाना क्षेत्रों में निवासरत् गुण्डा/निगरानी बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब कर उनकी परेड ली गई। आज  11 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी , 4  आर्म्स , 5 के विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट तथा 30 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के  साथ  विभिन्न अपराधों के 4 स्थायी वारंट एवं 8 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई। इस प्रकार कुल 62 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर  जेल भेजा गया। बीते तीन दिनों  में  414 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news