रायपुर

रायपुर सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स स्पर्धा
09-Dec-2023 2:58 PM
रायपुर सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 9 दिसंबर। उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के तत्वाधान में रायपुर सेक्टर स्तरीय अन्तरमहाविद्यालय एथलेटिक्स (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष महाविद्यालय, बेलभाठा, अभनपुर कीडांगन में प्रथम दिवस का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन  रविन्द्रनाथ मिश्रा, पूर्व संचालक, पं.र. वि. वि. रायपुर, के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर डॉ. रूपेन्द्र चौहान, डॉ. आर. एन. यदु, डॉ. अनिल महोबिया, डॉ. राजेश तिवारी, शिव पाण्डेय, मुकेश सिन्हा, डॉ. देवाशिस हाजरा, डॉ. रिंकु तिवारी, रीना ध्रुव, डॉ. प्रेमशंकर, महा. प्राचार्य डॉ.व्ही. के. मिश्रा, सहित विभिन्न महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी, कोच, मैनेजर, अधिकारीगण व खिलाडी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय यादव ने किया।

प्रतियोगिता में लगभग 250 पुरूष एवं महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रथम दिवस पर निम्नलिखित  संम्पन्न हुई-

पुरूष वर्ग में 100 मी रेस- प्रथम समीर, विप्र कॉलेज, रायपुर, द्वितीय-यशवंत, पीजी कॉलेज कुरूद, तृतीय-वेदप्रकाश, नेताजी कॉलेज, अभनपुर।

400 मी रेस- प्रथम राजिव, दुर्गा कॉलेज, नेताजी महावि. अभनपुर रायपुर, द्वितीय-शिवम, दुर्गा कॉलेज रायपुर, तृतीय-राहुल, 800 मी रेस- प्रथम- गिरीश, यूटीडी रायपुर, तृतीय-राजीव, दुर्गा कॉलेज, रायपुर द्वितीय- राहुल, नेताजी सुभाष महा. अभनपुर। 1500मी रेस-प्रथम-गिरीश, यूटीडी रायपुर, शास. महावि. नगरी द्वितीय-यशवंत साहू, विप्र कॉलेज, रायपुर, तृतीय-जलज, 5000मी रेस- प्रथम रूपेश, पीजी कॉलेज, कुरूद, द्वितीय-बुद्धेश्वर पैकरा, यूटीडी रायपुर, तृतीय टाकेश, पीजी कॉलेज, कुरूद, गोला फेंक- प्रथम- पुरूषोत्तम, विप्र कॉलेज रायपुर, द्वितीय- मनीष महादेवा, यूटीडी रायपुर, तृतीय-विकास बांधे, नेताजी सुभाष महा. अभनपुर, तवा फेक- प्रथम- सुजल महाजन, पीजी कॉलेज, धमतरी, मनीष महादेवा, यूटीडी रायपुर, रायपुर, तृतीय-मनीष पीजी कॉलेज, कुरूद भालाफेंक- प्रथम- गजाधर, शास. महावि. नगरी, द्वितीय-सुजल, पीजी कॉलेज धमतरी, तृतीय-अभिषेक, हरिशंकर कॉलेज, रायपुर लंबीकूद- प्रथम- यशवंत गोरे, पीजी कॉलेज, कुरूद, द्वितीय-आशीष सामल, नेताजी सुभाष महावि. अभनपुर, तृतीय-भुपेन्द्र, पैलोटी कॉलेज, रायपुर। उँचीकूद- प्रथम- आशीष सामल, नेताजी सुभाष कॉलेज, अभनपुर, द्वितीय-तोषिक, शास. महावि. नगरी, तृतीय- यशवंत गोरे, पीजी कॉलेज, कुरूद, तारगोला फेंक-प्रथम-गुलशन, नवीन कॉलेज, आमदी, द्वितीय देवराज टंडन, विप्र कॉलेज रायपुर, तृतीय-डोनेश्वर, छ.ग. कॉलेज, रायपुर।

महिला वर्ग में 100 मी रेस-प्रथम-यामिनी, यूटीडी रायपुर, द्वितीय-प्रियंका, यूटीडी रायपुर, तृतीय-मधुमिता, राधाबाई कन्या महावि. रायपुर 400 मी रेस- प्रथम योगिता, विप्र महावि., रायपुर, द्वितीय-वंशिका, विप्र महावि. रायपुर, तृतीय-मनीषा, शास. कुलेश्वरनाथ महा. नवापारा, 800 मी रेस- प्रथम- साहिन, विप्र कॉलेज, रायपुर, द्वितीय-कांति, नेताजी महावि. अभनपुर, तृतीय-दामिनी, शास. महावि. धरसींवा, 1500मी रेस- प्रथम- प्रियंका, यूटीडी रायपुर, द्वितीय कांति, नेताजी महावि, अभनपुर तृतीय-दामिनी शासकीय महाविद्यालय धमतरी 5000मी रेस में  प्रथम- हेमलता, शास. महावि. धरसींवा, द्वितीय- सानिया, फूलचंद महावि. नवापारा, तृतीय-टिलेश्वरी, शास. महावि. कुरूद, गोला फेंक- प्रथम- दुर्गा, यूटीडी रायपुर, द्वितीय-कुसुम, डिग्री गल्र्स कॉलेज रायपुर, तृतीय-अमिरा, डिग्री गल्र्सकॉलेज रायपुर, तवा फेंक- प्रथम-कुसुम, डिग्री गल्र्स महावि., रायपुर, द्वितीय-दुर्गा चंद्रवंशी, यूटीडी रायपुर, तृतीय-श्वेता, नेताजी महावि. अभनपुर, भालाफेंक- प्रथम- सरला, रावतपुरा कॉलेज, धनेली, द्वितीय-शीतल, शास. महावि. अभनपुर, तृतीय-अमीरा, डिग्री गल्र्स, रायपुर,

उँचीकूद- प्रथम- रूखमणी, पीजी कॉलेज कुरूद, द्वितीय-सरोजनी, डिग्री गल्र्स कॉलेज, रायपुर, तृतीय-पूजा, शास. महावि. अभनपुर तारगोला फेंक-प्रथम-रीतु, नेताजी कॉलेज, अभनपुर, द्वितीय-ईशा बैस, नेताजी कॉलेज, अभनपुर तृतीय-एकता, शास. महावि. अभनपुर, त्रिकुद-प्रथम-सोनिया, नेताजी कॉलेज, अभनपुर, द्वितीय-भूमिका, डिग्री गल्र्स महावि. रायपुर, तृतीय-पूजा, सोनवानी, शास. महावि. अभनपुर, लंबीकूद- प्रथम- भूमिका, डिग्री गल्र्स महावि. रायपुर, द्वितीय-मनीषा, शास. महावि. देवभोग, तृतीय-रूचिका, यूटीडी रायपुर, उक्त जानकारी महा. प्राचार्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news