रायपुर

झारखंड में मिले 250 करोड़ में छत्तीसगढ़ की भी हिस्सेदारी, ईडी जांच में होगा खुलासा
09-Dec-2023 3:17 PM
झारखंड में मिले 250 करोड़ में छत्तीसगढ़ की भी हिस्सेदारी, ईडी जांच में होगा खुलासा

इसलिए आईटी, ईडी का विरोध करती रही कांग्रेस-केदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 दिसंबर। प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक केदार कश्यप ने एकात्म परिसर में  संवाददाताओं कहा कि झारखंड से सांसद धीरज साहू के यहां मिले सैकड़ो करोड़ रूपए के हवाले से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं पर भी आरोप लगाया है। श्री कश्यप ने कहा कि अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 250 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी, ऐसे कितने आर्टिस्ट है कांग्रेस में? जनता से लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है।

 पूर्व मंत्री  कश्यप ने सवाल करते हुए कहा कि छत्तीसग? कांग्रेस के नेता ईडी, सीबीआई और आईटी का विरोध कहीं इसलिए तो नहीं कर रहे थे कि कहीं उनके भी अवैध उगाही का पैसा उजागर न हो जाए।  क्या जब्त किए गए अरबों रुपए में कहीं प्रदेश के कांग्रेसी नेताओ के पैसे तो नहीं है।

श्री कश्यप ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जो तीन परदेसिया सांसद छत्तीसगढ़ के बाहर के बनाए हैं क्या उसमें भी इसी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ है?

केदार कश्यप ने कहा, कि  देश के कई राज्यों में भी कांग्रेस इसी तरह के लोगों को राज्यसभा भेजा रही है। कांग्रेस को हिसाब देना चाहिए। इंडिया गठबंधन के नेताओं के यहां बैंगलौर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल , चेन्नई , दिल्ली में सत्येंद्र जैन, झारखंड में ईडी ने छापा मारकर भ्रष्टाचार उजागर किया है। भविष्य में छत्तीसगढ़ के भ्रष्ट नेताओ के यहां भी इसी तरह से भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे। निर्वाचित विधायक केदार कश्यप ने पूछा, कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से जो राज्यसभा सदस्य बनाए थे उनका भी यहीं था क्या ? शराबबंदी से कनेक्शन को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कि कांग्रेस की सरकार ने शराब व्यवसायियों को बढ़ावा दिया है। पूरे प्रदेश को शराब में डूबा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news