रायपुर

बीएमएस ने भावी मंत्रियों को किया आगाह, निष्ठा बदलने वाले अफसरों से रहे सचेत
09-Dec-2023 3:20 PM
बीएमएस ने भावी मंत्रियों को किया आगाह, निष्ठा बदलने  वाले अफसरों से रहे सचेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 9 दिसंबर। आरएसएस के अहम संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रमुख पदाधिकारी तथा छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ राज्य में नई सरकार के गठन के पूर्व अनेक आईएएस अधिकारी और बड़े अफसर संभावित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के निवास पर चहल कदमी करते देखे जा रहें हैं। कुछ की आंखे मुख्यसचिव और मलाईदार विभाग पर लगी हुई है। उन्होंने भाजपा सरकार के संभावित मंत्रियों को सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा है कि ये सब वही  अधिकारी है जिन्होंने 5 साल तक अनुषांगिक संगठनों को परेशान किया है और अब निष्ठा जताने में लगे हैं कि हम आपके साथ है।

जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने आगे बताया है कि ये वही ब्यूरोक्रेट अधिकारी है जो भूपेश सरकार के जन विरोधी कार्यों के आर्थिक श्रोत में सहयोगी बनें रहे हैं। उन्होंने  सामान्य प्रशासन के उस आदेश को भी दरकिनार कर दिया जिसमें प्रत्येक सोमवार को आम जन से मिलने को अनिवार्य किया गया था।

पूरे 5 साल मिलने के समय में मीटिंग करते रहे और जनता अपने काम को लेकर भटकती रही। कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए डीआर के भुगतान में भी बाधक बनकर अड़े रहे हैं और आज भी इसी भूमिका में है। भूपेश सरकार के उन  कार्यों में इनका भरपूर योगदान रहा है जिनमें घोटाला हुआ है। इसी कारण जिनकी पहचान ईडी - आईटी ने की उनमें से कुछ जेल के अंदर है तो कुछ अभी भी बाहर है और अपनी बारी का इंतजार करते डरे हुए हैं। यह भी संभावित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चक्कर का कारण है ताकि जेल जाने के खतरे से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news