रायपुर

विविध संस्कृति, परंपरा के बावजूद हम एक हैं और एक रहेंगे-हरिचंदन
10-Dec-2023 8:53 PM
 विविध संस्कृति, परंपरा के बावजूद हम एक हैं और एक रहेंगे-हरिचंदन

हरिचंदन से राजभवन में आईआईटी गोवा के युवाओं ने किया संवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 दिसंबर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से रविवार को  राजभवन में आई.आई.टी. गोवा से आये विद्यार्थियों ने संवाद किया। ये विद्यार्थी भारत सरकार के ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ अभियान के ‘‘युवा संगम‘‘ कार्यक्रम के तहत पांच दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।

 

 गोवा के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवा छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ का भ्रमण कराया जा रहा है। भ्रमण के दूसरे दिन ये विद्यार्थी राजभवन पहुंचे थे।

राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई समाप्त करने के बाद समाज के वंचित वर्गो की सेवा करने का आव्हान उन्होंने विद्यार्थियों से किया।

इस अवसर पर आई.आई.टी. भिलाई के डायरेक्टर  राजीव प्रकाश ने युवा संगम कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एन.आई.टी, गोवा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के 45 विद्यार्थी छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति, यहां की प्रगति और प्रौद्योगिकी से रूबरू होने, परस्पर सम्पर्क के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों से परिचित होने और पर्यटन स्थलों का भ्रमण होने के लिए पहुंचे है।

कार्यक्रम में राज्यपाल  हरिचंदन से गोवा के विद्यार्थियों का वैचारिक आदान-प्रदान हुआ। कुमारी रिद्धी भट्ट ने भारत के विकास और संस्कृति के बीच युवाओं की स्थिति पर प्रश्न पूछा जिसका उचित समाधान श्री हरिचंदन ने किया। मुख्यमंत्री फैलोशिप गोवा के लिए कार्यरत उद्धव अवस्थी ने टेक्नोलाजी और परंपरा को जोड़ कर कैसे आगे बढ़ सकते है, इस पर प्रश्न किया। श्री हरिचंदन ने कहा कि टेक्नोलाजी और परंपरा अलग-अलग विषय हैं लेकिन टेक्नोलाजी में परंपरा को जोड़ कर उसे आगे ले जा सकते है। श्री गुनाआदित्य पाटिल ने युवा संगम प्रोगाम के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया जिसके कारण उन्हें छत्तीसगढ़ भ्रमण करने का अवसर मिला है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news