रायपुर

इंद्र कुमार को मंत्री बनाया जाए- रानी पटेल
10-Dec-2023 8:54 PM
इंद्र कुमार को मंत्री बनाया जाए- रानी पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 दिसंबर। अभनपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू को जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल ने उनके निज निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात कर के जीत की बधाई दी। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार को आभार व्यक्त किया है कि जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और अभनपुर विधानसभा के साथ साथ पूरा छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की आंधी चली, जिसके फलस्वरूप आज छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है अब डबल इंजन की सरकार बनने से राज्य के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों का विकास को गति प्रदान होगा ।

साथ ही श्रीमती रानी पटेल ने समस्त कार्यकर्ताओं का इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। और अपने जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ इंद्र कुमार साहू को कैबिनेट मंत्री बनाने का भाजपा के शीर्ष नेताओं से की है।

श्रीमती पटेल ने कहा कि पांच बार के विधायक धनेंद्र साहू को पराजित कर इंद्र कुमार साहू ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है और लंबे अर्से से अभनपुर विधानसभा से किसी को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। रानी पटेल ने अपने सभी समर्थकों के साथ इंद्र कुमार साहू के लिए मंत्री पद की मांग की।

समर्थकों में गणेश निर्मलकर,नीलकंठ निर्मलकर,रूपेश निर्मलकर,बेनीराम साहू,प्रमिला निर्मलकर,राधा साहू,दुर्गा साहू,ममता चन्द्राकार,पूर्णिमा साहू, हेमपुष्पा, अनूसुईया साहू,राजेश्वरी चंद्राकर,जितेंद्र साहू,अमित साहू,दुलार साहू,विष्णु साहू,कमल चंद्राकर, लोकनाथ चंद्राकर, आशाराम साहू, महावीर साहू, गैंद साहू, कामतु साहू,अरुण पटेल अभिराम वर्मा, नेहरू साहू, शोभाराम साहू उपसरपंच पाहंदा जगत राम साहू ,रामगूलाल पटेल तोरण साहू,बलदाऊ साहू सहित गौरभाट, छटेरा,गोईदा,अकोली, पंधीी, तमासिवनी, मोखेतरा, कुम्हारी,टीला,चंपारण मंडल के समस्त कार्यकर्ताओकार्यकर्ता शामिल हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news