रायपुर

अरब से हो रही तस्करी, कल लखनऊ में भी इसी प्लाइट से पहुंचा तस्कर सोना छोड़ भागा
11-Dec-2023 3:52 PM
अरब से हो रही तस्करी, कल लखनऊ में भी इसी प्लाइट से पहुंचा तस्कर सोना छोड़ भागा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर।
रविवार को माना एयरपोर्ट के साथ-साथ लखनऊ एयरपोर्ट में भी सोने के साथ कुछ युवक पहुंचे थे। यह फ्लाइट शारजाह मस्कट से लखनऊ आकर घरेलु उड़ान के रूप में रायपुर आई थी। इसी विमान से आए तीन युवकों को सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी गिरफ्त में लिया था। उन्हें यह सूचना डीआरआई के अफसरों ने दी थी। इनके पास से करीब 1 करोड़ का एक किलो से अधिक सोना बिस्किट रूप में मिला है। डीआरआई, और इनकंम टैक्स पूछताछ कर रहे हैं। ये तीनों युवक अलग-अलग सफर कर रहे थे। ताकि जांच एजेंसियों को झांसा दे सके। ठीक उसी समय लखनऊ में इसी विमान से एक यात्री ने अपना बैग टर्मिनल की बस में ही छोड़ दिया।इसके बाद जब सीआईएसएफ और कस्टम विभाग के अधिकारियों की नजर उस बैग पर पड़ी तो उसे खोलकर चेक किया गया। बैग में सोने का पेस्ट भरा हुआ था। उस सोने की कीमत करीब 87 लाख रुपये है. विभाग के अफसर इस मामले की जांच में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान ङ्खङ्घ-261 लखनऊ स्थित एयरपोर्ट पर मस्कट से पहुंचा था।यहां यात्रियों को टर्मिनल की बस से एयरपोर्ट तक लाया जा रहा था। समझा जा रहा है कि इंडिगो की इस फ्लाइट से लखनऊ के रास्ते अरब देशों के जरिए सोने की तस्करी होती है। छत्तीसगढ़ में भी ऐसी तस्करी से आने वाले सोने के खरीददार बड़ी संख्या में है। डीआरआई इस मामले की जांच कर रहा है। 

शारजाह से लखनऊ इंटरनेशनल, यही विमान लखनऊ से रायपुर घरेलू उड़ान
- डायरेक्टर 
माना एयरपोर्ट

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news