रायपुर

भाजपा के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की शुरुवात कर्मचारियों के सुझाव से
11-Dec-2023 3:55 PM
भाजपा के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की शुरुवात  कर्मचारियों के सुझाव से

 आईपीआर, एसीआर अब आनलाइन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर। 
भाजपा के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की  शुरुवात होने लगी है। सबसे पहले कर्मचारियों के सुझाव से शुरुआत की जा रही है। अब भृत्य से लेकर क्लास वन अफसरों का  गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए जीएडी ने सभी विभागाध्यक्षों से अपने अपने अमले के आईपीआर,एसीआर की जानकारी चिप्स कार्यालय भेजने कहा है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने भाजपा की घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को दिया था। उपसचिव जीएडी मेरी खेस्स ने अपने पत्र में बताया कि 18 अक्टूबर को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि अवकाश स्वीकृति प्रणाली, अचल संपत्ति विवरण (आईपीआर) और वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (एसीआर) का क्रियान्वयन समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों में किया जाना है, ऐसा ही माड्यूल मंत्रालय में उपयोग किया जा रहा है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष चिप्स कार्यालय को अपनी सहमति भेजे। इस संबंध में बताया गया कि यह ऑनलाइन सिस्टम सभी 52 विभागों में लागू किया जाएगा। इसके तहत कर्मचारी अपने उपरोक्त विवरण अपनी आईडी पर ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लागू होने से क्रमोन्नति, पदोन्नति और सीआर जैसी प्रक्रिया अफसर अब वर्षों तक नहीं रोक सकेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news