रायपुर

मामूली बात पर मारपीट एक ही दिन में चार थानों में आधा दर्जन मामले
11-Dec-2023 3:58 PM
मामूली बात पर मारपीट एक ही दिन  में चार थानों में आधा दर्जन मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर। 
राजधानी और आसपास के थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है। गंज, तेलीबांधा, नेवरा, गोबरानवापारा में एक ही दिन में पुरानी रंजिश पर मारपीट के आधा दर्जन मामले दर्ज किए। 

ऐसा ही मामला गाबरानवापारा थाना में भी दर्ज। जहां सुभाष साहू ने किसी बात पर बदजा लेने की नियत से बजरंगपुर नवापारा निवासी लिखेश साहू के साथ मारपीट की है। वहीं ग्राम तर्री के सतनामी पारा में भी कल मारपीट हो गई। छोटू विश्वकर्मा ने विष्णु देवांगन के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

गंज इलाके में भी मारपीट
इधर गंज इलाके में भी रविवार को युवक से मारपीट हो गई। बबलू और उसके अन्य साथी ने योगेश से जबरन गाली गलौज कर मारपीट की है। योगेश साहू ने पुलिस को बताया कि वह पारस नगर में रहता है। जहां बबलू और उसके साथी नशे में घर के पास आकर गाली गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर वे भडक़ गए और तू जानता नहीं है कह कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। पुलिस ने बबलू और उसके साथी 

के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मारपीट के एक अन्य मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। 
पुलिस ने बताया कि रविवार की रात में दो युवकों के बीच डीजे में गौरी-गौरा बजाने की बात को लेकर जेल रोड सांईनगर के पास मारपीट हो गई। भावेश यादव और फाफाडीह निवासी त्रिलोक कहार ने थाना जाकर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट  दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 294, 506, 323 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 

नेवरा इलाके में भी मारपीट
गुटखा दुकान में चिल्हर न देने की बात पर कामता सतनामी ने गाली गलौज कर दुकान संचालक अशोक तांण्डेकर से मारपीट की।
घटना नेवरा थाना के ग्राम तुलसी की है। जहां अशोक तांण्डेकर ने कामता सतनामी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  पुलिस को बताया कि ग्राम तुलसी में उसका किराने की दूकान है। जहां पर शाम को कामता सतनामी दूकान में गुटखा लेकर चिल्हर की मांग करने लगा। जिसे अशोक के मना करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगया टौर दूकान का सामान भी फेंक दिया। पुलिस ने शिकायत पर कामता के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। 

मामूली बात पर मारपीट
तेलीबांधा इलाके में कल रात शीतल इंटरनेश्रल जुक बार के पास मारपीट हो गई। रजिंश पर अरबाज, विनय और उसके साथी ने अभिजीत के साथ मारपीट की। 

अभिजीत ने थाना में दर्ज कराई कि वह वालफोर्ट सिटी भाठागांव में रहता है। जों रविवार को तेलीबांधा के पास जुक बार के पास गया हुआ था। इसी दौरान रास्ते में अरबाज,विनय और उसके साथी ने  किसी पुरानी बात पर रास्ता रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 294,506, 323 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news