रायपुर

छत्तीसगढ़ में भी एनपीएस -ओपीएस घोटाला का संदेह- जमा रकम की सुरक्षा की चिंता
11-Dec-2023 3:58 PM
छत्तीसगढ़ में भी एनपीएस -ओपीएस घोटाला  का संदेह- जमा रकम की सुरक्षा की चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 दिसंबर। 
भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने छत्तीसगढ़ में नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक्स में पोस्ट कर बधाई देते हुए अवगत कराया है कि राजस्थान में हृक्कस् को ह्रक्कस् में बदलने अर्थात पुरानी पेंशन लागू करने के बाद कर्मचारियों की इस जमा रकम में 1000 करोड़ रुपए का घोटाला होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है भूपेश सरकार ने राजस्थान के तर्ज पर छ ग में इसे लागू किया है छ ग में भी इस रकम में घोटाला का संदेह हो रहा है, कर्मचारियों की रकम को बचाने तुरंत जांच करने की मांग की है। विज्ञप्ति में आगे बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने ओपीएस लागू करने की घोषणा कर राजस्थान के तर्ज इसे क्रियान्वित करने की बात कही थी अर्थात कर्मचारियों की अंशदान कटौती की एनपीएस मे जमा रकम को न तो भारत सरकार के एन एस डी एल खाते में जमा कराया गया है और न हीं महालेखाकार जी पी एफ खाते में जमा हुआ है बल्कि सारा रकम किसी अन्य अलग खाते में जमा किया जा रहा है। पुरानी पेंशन योजना लागू करने के बाद  रकम का सही सही रख रखाव हो रहा है या नही, यह बताने में वित्त विभाग के अफसर भी दबी जबान में असमर्थता व्यक्त करते रहे हैं बल्कि वे यह भी कहते रहे है कि एनपीएस पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने से राज्य सरकार के अंशदान का रकम जमा करने से मुक्त हो गया है। इससे राज्य सरकार को बहुत फायदा है।

नामदेव ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में सरकारी कर्मचारियों की नई पेंशन योजना पर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के बाद इस पर राजस्थान में हुए घोटाले के बाद कर्मचारियों में अपने जमा रकम को लेकर चिंता हो रही है। 

अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है।  नामदेव ने नए सीएम साय के संज्ञान में इसे एक्स पोस्ट के द्वारा लाकर लाखों कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना लागू करने के नाम पर उनकी जमा रकम की सुरक्षा के मद्देनजर वित्त विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब कर जांच करने की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news