रायपुर

कल सुबह से साइंस कॉलेज पुलिस के हवाले
12-Dec-2023 4:04 PM
कल सुबह से साइंस कॉलेज पुलिस के हवाले

तीन मंच बनेंगे एक में शपथ, दो में वीआईपी 

विधायक केदार, ओपी ने दिया अंतिम रूप, दोपहर 2 बजे आयोजित होगा शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। कल ही मध्यप्रदेश में भी शपथ होना है। उसे देखते हुए सभी वीआईपी भोपाल के बाद रायपुर पहुंचेंगे। समझा जा रहा है कि रायपुर का कार्यक्रम शाम 4 बजे के बाद ही हो पाएगा। एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं। कल सुबह से ही साइंस कॉलेज ग्राउंड पुलिस की सुरक्षा में दिया जाएगा।  

कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी  नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। 

पूर्व मंत्री,नवनिर्वाचित विधायक  केदार कश्यप, ओमप्रकाश चौधरी और  टंकराम वर्मा ने भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। 
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगायी जा रही है।

मैदान में 50 हजार से अधिक लोगों की बैठक व्यवस्था की तैयारी चल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 1000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रायपुर शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि अन्य जगहों पर सघन चेकिंग अभियान जारी है।

यहां पार्किंग
एनआईटी, आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएसबी डंगनिया, आमानाका बस डिपो, कोटा स्टेडियम, और अरिहंत चौक सरोना में व्यवस्था की जा रही है। 

पीएम को कार से ही लाने पर विचार 
कल शपथ समारोह के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माना एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान तक सडक़ मार्ग से ही लाने की तैयारी है। भाजपा इसे एक रोड शो की तरह आयोजित करने पर विचार कर रही है। वैसे उनके पास  हेलीकॉप्टर से लाने का भी विकल्प है। इसके लिए साइंस कॉलेज मैदान में बने हेलीपैड को दुरुस्त किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news