रायपुर

पैसे देने पर ही इंक्रीमेंट मिलता है
12-Dec-2023 4:05 PM
पैसे देने पर ही इंक्रीमेंट मिलता है

कर्मचारियों ने की राजभवन में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण इकाई कर्मचारी महासंघ ने विभाग के अपने संचालक  के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के संचालक  नियम के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा कर्मचारियों से पैसे की उगाही की जा रही है।

संचालक उनसे अभद्र भाषा में बात करते है. जो कोई बात नहीं मानते उन्हें प्रताडि़त किया जाता है. संचालक की मनमानी से नाराज विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने विभाग से उन्हें हटाने के साथ-साथ उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजभवन में ज्ञापन सौंपा।

विभाग के कर्मचारी रणवीर सिंह और सत्यम पटेल ने बताया कि कर्मचारी इससे पहले भी संचालक के खिलाफ मंत्रालय में ज्ञापन सौंप चुके है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही किसी प्रकार से रोकथाम किया गया है. कर्मचारियों की शिकायत के बाद मनोज तिवारी बदले की भावना से उन्हें निरंतर मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहें है. वहीं कार्यक्षेत्र से हटाने के उद्देश्य से चेतावनी पत्र में नोटिस भी जारी कर रहे है। 

सामाजिक अंकेक्षण विभाग के संचालक के खिलाफ शिकायत लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि संचालक द्वारा उनसे पैसों की मांग की जा रही है, इसका वीडियो ऑडियो दोनों संलग्न करके हमने मंत्रालय में शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए आज हमने ज्ञापन के साथ वीडियो/ऑडियो दोनों संलग्न करके राजयपाल को सौंपा है. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले नौ सालों से उनकी कोई इंक्रीमेंट नहीं हुई है. जो संचालक की मांग के अनुसार पैसे दे रहे है उनका ही इंक्रीमेंट किया जा रहा है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि संचालक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news