रायपुर

कांग्रेस विधायकों की बैठक कल, नेता प्रतिपक्ष चुनाव की चर्चा
12-Dec-2023 4:10 PM
कांग्रेस विधायकों की बैठक कल, नेता प्रतिपक्ष चुनाव की चर्चा

सेलजा और माकन दोनों आ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 दिसंबर।
चुनावों में सत्ता खोने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक कल दोपहर  2 बजे राजीव भवन में बुलाई गई है। यह बैठक हार के कारणों को लेकर पार्टी में जारी ब्लेम गेम के बीच हे रही है । इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सैलजा, पर्यवेक्षक के रूप में अजय माकन भी रहेंगे। समझा जा रहा है कि कल की बैठक में 35 सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल के नेता( जो नेता प्रतिपक्ष भी होंगे) पर चर्चा के साथ सब कुछ सामान्य रहा तो चुनाव भी हो सकता है । 

इस पद के लिए तीन अहम दावेदारों के नाम लिए जा रहे हैं। इनमें निवृतमान सीएम भूपेश बघेल, निवृतमान स्पीकर डॉ चरण दास महंत और पूर्व उशि मंत्री उमेश पटेल है। अनुभवी और वरिष्ठता को तरजीह देने पर डॉ.महंत और बघेल में से कोई एक हो सकता है। युवा नेतृत्व को आगे लाने की रणनीति होने पर पटेल को अवसर दिया जा सकता है। उमेश को, बघेल भी समर्थन देते दिखाई दे रहे हैं। वहीं डॉ.महंत विधायकों से फोन पर वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। दरअसल नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ सभी शासकीय सुविधाएं और सुरक्षा मिलती हैं। इसलिए इस पद के लिए भी दलीय राजनीति में जद्दोजहद होती रही है।

कल  एक तरफ साइंस कॉलेज मैदान में  शपथ ग्रहण होता रहेगा अब देखना यह है कि मनोनीत सीएम विष्णु देव साय के आमंत्रण पर बघेल,टीएस और बैज में से कौन कार्यक्रम में शामिल होता है। वैसे परंपरा निवृतमान सीएम के भाग लेने की रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news