मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लैब टेक्नीशियन के पास 10 से अधिक प्रभार, कलेक्टर से शिकायत
24-Dec-2023 2:29 PM
लैब टेक्नीशियन के पास 10 से अधिक प्रभार, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 23 दिसम्बर। एमसीबी जिले के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में एक कर्मचारी को करीब 10 विभागों का प्रभार दिया गया है वहीं लेखापाल को कोई प्रभार न सौंपकर उन्हें खाली बैठाया गया है। आवश्यकता से अधिक एक ही व्यक्ति को प्रभार सौंपे जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं पर भी इसका असर पड़ रहा है। कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की गई है।

एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी का कहना है कि नवीन जिला गठित होने के बाद से आज तक पदों की स्वीकृति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में बहुत सारे जिला स्तरीय कार्य होते हैं, जिन्हें करने के लिए सक्षम व्यक्ति की आवश्यकता होती है। इसके लिए अधिकारी अपने विवेक से सक्षम व्यक्ति की नियुक्ति करता है। सीएमएचओ ने कहा कि पदों का सजृन होते ही संबंधित को अन्य प्रभारों से मुक्त कर मूल कार्य लिया जाएगा।

शिकायतकर्ता ग्राम सलवा निवासी राजेश कुमार ने कहा कि सौमेंद्र मंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ हैं, लेकिन उनके द्वारा लैब टेक्रिशियन का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सौमेंद्र को करीब 10 जो अन्य प्रभार दिए गए हैं, उनमें मितानिन कार्यक्रम का प्रभार, रेडक्रास सोसायटी का नोडल, डाईट प्रभारी सीएचसी मनेंद्रगढ़, वाहन फ्यूल्स प्रभारी, मेडिकल बोर्ड का नोडल, ब्लड यूनिट का प्रभार, सहायक जन सूचना अधिकारी जिला, सहायक जन सूचना अधिकारी सीएचसी मनेंद्रगढ़, प्रशिक्षण अधिकारी का प्रभार, जनदर्शन शिकायत इत्यादि इनके अलावा और भी प्रभार इनके पास है जो कि पूरी तरह अनुचित है।

      शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से सौमेंद्र मंडल को मूल कार्य करने हेतु निर्देशित किए जाने के साथ उन्हें सभी अन्य प्रभारों से मुक्त कर दूसरे कर्मचारियों को प्रभार दिए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news