कोण्डागांव

चिलखपुटी के हलबा समाज ने मनाया शक्ति दिवस
26-Dec-2023 9:24 PM
चिलखपुटी के हलबा समाज  ने मनाया शक्ति दिवस

समाज की शक्ति को लता उसेंडी ने किया नमन

कोंडागांव, 26 दिसंबर। कोण्डागांव के चिखलपुटी स्थित अखिल भारतीय हलबा समाज के सामाजिक भवन में 26 दिसंबर को शक्ति दिवस रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कोण्डागांव विधायक एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही मौके पर चिपावण्ड सरपंच सुरजबती नेताम, समाज के गढ़ अध्यक्ष लुभासिंह नाग, उपाध्यक्ष जगमोहन भोयर, गढ़ नाईक मुकुंद देहरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष खिलेश्वरी भोयर व अन्य मंचासिन रहे। 

सामाजिक जनों ने यहां लता उसेंडी को गुड चूड़ा देकर सम्मानित किया है, साथ ही समाज द्वारा बोरवेल की मांग पर जल्द ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन भी लता उसेंडी ने दिया हैं।

ज्ञात हो कि 26 दिसंबर 1998 को कोण्डागांव जिला के बड़ेडोंगर (बस्तर रियासत की राजधानी) में अखिल भारतीय हलबा हलबी समाज का पांच गढ़ महासभा का बैठक बुलाया गया था। इस महासभा में बत्तीसगढ़ महासभा, अठारहगढ़ महासभा, छत्तीसगढ़ महासभा, महाराष्ट्र गढ़ महासभा और मध्य प्रदेश महासभा के जन शामिल हुए थे। ऐतिहासिक बैठक में पांचो महासभा को एक कर शक्ति दिवस घोषित किया गया, जिसका 26 जनवरी दिसंबर को रजत जयंती मनाया गया। 

रजत जयंती के अवसर पर कोण्डागांव के अखिल भारतीय हलबा सामाजिक भवन में पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित स्थानीय विधायक लता उसेंडी से सामाजिक भवन में पेयजल व्यवस्था के लिए बोरवेल की मांग की गई, जिसे जल्दी पूरा किए जाने का आश्वासन मौके पर ही दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news