कोण्डागांव

वीर बाल दिवस पर साहेबजादों की वीरता को किया याद
26-Dec-2023 9:27 PM
वीर बाल दिवस पर साहेबजादों की वीरता को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 दिसंबर।
अपने माता-पिता गुरु और धर्म के संस्कारों के प्रति अडिगता के कारण बाल्यकाल में ही निर्ममतापूर्वक मार दिए गए दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की स्मृति में वीर बाल दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका के ऑडिटोरियम में किया गया।
 
इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह के जीवन वृत्तांत की चित्र प्रदर्शनी के साथ ही चित्रकला, रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित विधायक लता उसेंडी ने कहा कि सिखों के दसवें  गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने अत्यंत कम उम्र में ही अकल्पनीय पीड़ा सही, किन्तु वे अपने सिद्धांतों के प्रति अडिग रहे और अपने माता-पिता के संस्कारों और धर्म को छोडऩे के बजाय मृत्यु को हंसते-हंसते अपना लिया। इतिहास की यह घटना बहुत ही क्रूरतम रही, किन्तु हम इस घटना में बलिदान हुए हमारे वीर बालकों से अपरिचित थे। उन्होंने अपना सर्वोच्च त्याग किया। हमारे इतिहास की घटना से हमें अपरिचित रखने का प्रयास किया गया, किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन साहेबजादों के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी ऐसे वीरों के साहस की गाथा को जान सके।  उन्होंने कहा कि चार साहेबजादों ने उस समय की चुनौतियों का वीरतापूर्वक सामना किया और वे इतिहास में अजर-अमर हो गए। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news