कोण्डागांव

केशकाल में जल्द बनेगा नवीन थाना
26-Dec-2023 9:30 PM
केशकाल में जल्द बनेगा नवीन थाना

एसडीओपी और टीआई ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 26 दिसंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग बोर्ड के द्वारा केशकाल में नवीन थाना भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।  सोमवार को केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी आनंद सोनी ने समस्त स्टाफ के साथ निर्माण स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भूमिपूजन कर निर्माण का शुभारंभ करवाया । 

ज्ञात हो कि इससे पहले कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर, मर्दापाल, विश्रामपुरी एवं धनोरा में नवीन थाना भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। किन्ही कारणों के चलते केशकाल में नवीन थाना भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन सोमवार को विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवा दिया गया है। यह नवीन थाना लगभग 3500 वर्गफुट में बनेगा। तथा इसमें कुल 4 मंजिल की बिल्डिंग बनेगी। जिसके लिए शासन की ओर से 1 करोड़ 71 रुपए की स्वीकृति मिली है।

एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि नवीन थाना भवन के निर्माण से पुलिस को विभागीय कार्यों में काफी सहूलियत होगी। पर्याप्त कक्ष एवं संसाधन होने से कार्यालयीन कार्यों में सुलभता होगी। साथ ही आम जनता को भी सुलभ तरीके से सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस दौरान पुलिस हाऊसिंग बोर्ड के इंजीनियर हिमांशु गुप्ता एवं केशकाल थाना के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news