कोण्डागांव

कब-बुलबुल राज्योत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्वागत
28-Dec-2023 9:09 PM
कब-बुलबुल राज्योत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 दिसंबर।
राज्योत्सव में कोंडागांव बुलबुल टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।  कोंडागांव पहुंचने पर बस स्टैंड में टीम का शानदार स्वागत किया गया।

जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी एवं जिला संगठन आयुक्त भीसभ देव साहू के मार्गदर्शन में एवं फ्लॉक  लीडर दीपमाला वैष्णव के नेतृत्व में चार दिवसीय कब-बुलबुल राज्योत्सव में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला बाजार के बुलबुल की आठ सदस्यीय टीम ने हिस्सा लेकर कोंडागांव जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जो काफी रोचक एवं आकर्षक रहा, जिसे काफी सराहा गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा ड्राइंग, क्ले वर्क, मॉडल मेकिंग, फन गेम, जंगल नृत्य, तारा की कहानी, कलरव, जुम्मा, घेरा नृत्य, शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक शिक्षा तथा चित्रकला का आयोजन किया गया।

राज्योत्सव झांकी से वापस लौटने पर जिला संगठन आयुक्त भीसभ देव साहू के नेतृत्व में जिला टीम द्वारा बुलबुल टीम को गुलदस्ता भेंट कर शानदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड नीलम श्रीवास्तव, पवन कुमार साहू जिला मीडिया प्रभारी के साथ साथ  भारत  स्काउट एवं गाइड के पदाधिकारी एवं पालक उपस्थित रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोंडागांव के सभी पदाधिकारियों ने बुलबुल टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news