कोण्डागांव

क्रिकेट : दुर्ग ने रायपुर को हराया, जीते 3 लाख
28-Dec-2023 9:25 PM
क्रिकेट :  दुर्ग ने रायपुर को हराया, जीते 3 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 28 दिसंबर।
विश्रामपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शीतकालीन टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 18 से 28 दिसम्बर तक स्थानीय क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस बार 16 ग्रामीण व 16 शहरी टीम समेत 42 टीमों ने हिस्सा लिया। 

फाइनल मैच कुंमली दुर्ग एवं डब्ल्यूआरएस रायपुर के बीच खेला गया, जिनमें रायपुर की टीम ने 10 ओवर में 60 रन का टारगेट दिया। जहां कुंमली ने 5.1 ओवर में ही जीत दर्ज किया। इस प्रकार दुर्ग की टीम ने जीत हासिल की। इस समापन कार्यक्रम में केशकाल विधानसभा के विधायक नीलकंठ टेकाम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र नाग, केशकाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आकाश मेहता, भूपेश चंद्रकार, जनपद सदस्य गीतेश पाण्डे, विश्रामपुरी सरपंच पुष्पा चांदेकर शामिल हुए । हर साल की तरह 10 हजार से अधिक दर्शक मैच को देखने पहुँचे थे।

प्रथम पुरस्कार केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के द्वारा 3 लाख व द्वितीय पुरस्कार भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के द्वारा 1 लाख 50 हजार रु के द्वारा दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का विश्रामपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने मांदरी नाचा के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद विधायक ने सभी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मुख्य अतिथि नीलकंठ टेकाम ने कहा कि ऐसे भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभागियों में आगे आने का बेहतर अवसर मिलता है विश्रामपुरी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे भव्य आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। 

टेकाम ने कहा 2019 में कोंडागांव कलेक्टर रहते क्रिकेट मैच में शामिल हुए और आज भी यहाँ मैच जारी है । कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विश्रामपुरी युवाओं के लिए जिम के सामग्री देने की घोषणा किया ।

फरसगांव उपडेट मेंस वेयर के द्वारा सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों मैच संचालकों को गिफ्ट भी दिया गया। साथ ही समिति ने मैच के दौरान बेस्ट दर्शक महिला-पुरूष, बेस्ट गेंदबाज, बल्लेबाज, एम्पायर फील्डर को भी पुरस्कार दिया गया।

इस क्रिकेट मैच को सफल बनाने में आकाश मेहता, रविन्द्र पांडे, गौरव शार्दूल, मनीष साहू, जफर आडवाणी, हेमंत पांडे, संजय सोनी, विवेक चांदेकर, नेमी पांडे, हेमंत साहू,मुकेश साहू, युवराज ध्रुव, राजेश निषाद समेत स्थानीय शासकीय कर्मचारियों व अन्य समिति के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news