धमतरी

धार्मिक आयोजन से गांव में एकजुटता बढ़ती है-अम्बिका
13-Jan-2024 3:21 PM
धार्मिक आयोजन से गांव में  एकजुटता बढ़ती है-अम्बिका

नगरी, 13 जनवरी। विधायक अम्बिका मरकाम ने सिरौद खुर्द (कुकरेल )में आयोजित दो दिवसीय रामायण महोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रभु श्रीराम के गुणों का बखान करते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने सत्य का मार्ग अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सिहावा विधानसभा सप्त ऋषियों की धरती है हम सभी के लिये गौरव है कि यहां राम चन्द्र के कदम पड़े थे यहाँ भगवान राम चन्द्र के जन्म के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ करवाने वाले महर्षि श्रृंगि ऋषि का आश्रम है। कल कल करती जीवनदायिनी महानदी का उदगम है जिसके प्रेरणा से ही अनेक धार्मिक आयोजन होते है। सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि भक्ति मय कार्यक्रम होने से धार्मिक वातावरण बनता है तथा गांव में एकजुटता बढ़ती है। उन्होंने पेयजल के लिये बोर, सामुदायिक भवन सहित विभिन्न मांगों को प्राथमिकता क्रम में करने का भरोसा दिलाते हुए चुनाव में मिले सहयोग के लिये सभी का आभार माना।महोत्सव का प्रारंभ ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकाल कर की।

आदर्श मानस परिवार ने राम कथा की शुरुआत की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रकला नेताम,जनपद सदस्य संतोषी साहू,सरपंच सत्यवान ध्रुव,अजय यादव,सचिन भंसाली,भरत निर्मलकर,नीरज साहू, चंद्रहास साहू,चमरू मण्डावी, दुर्गा प्रसाद सेन,इकेश ध्रुव,योगेश ध्रुव, प्यारे लाल सेन,रेवत लाल साहू,महेश दास मानिकपुरी,मनराखन नेताम,कमल नारायण सिन्हा आदि की उपस्थिति रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news