धमतरी

विधायक ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता
14-Jan-2024 2:55 PM
विधायक ने बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,14 जनवरी। 
व्यापारी कल्याण संघ कुरूद द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजय चन्द्राकर ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ एवं महिला व्यापारियों का सम्मान करते हुए कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी कारोबारी जगत को आगे आना होगा तभी नगर का संतुलित विकास होगा।

व्यापारी संघ द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह के तहत प्रथम दिवस कपड़ा,किराना,सराफा विक्रेता टीम, पत्रकार और पुलिस के बीच जोरदार मैच हुआ।अगले दिन कैरम, शतरंज कुर्सी दौड़, लंबी कूद, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन हुआ। समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने राइस मिलर्स को बढ़ते प्रदुषण पर रोक लगाने की नसीहत देते हुए सभी प्लांट में सोलर सिस्टम लगवाने एवं आबादी से दूर मिल लगाकर पॉल्यूशन से मानवता को बचाने की बात कही। उन्होंने नगर के व्यापारियों को आधुनिक तकनीक और दुनिया में आ रहे बदलाव को समझ मल्टी टास्किंग वर्क कल्चर को अपनाने पर जोर दिया। 

साथ ही जीएसटी पर आनलाइन सेमिनार आयोजित कर टैक्स संबंधित समस्या का निदान, समय और खर्च बचाने के तरीके सीखने की सलाह व्यापारियों को दी। 
अध्यक्षता कर रहे नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले इस आयोजन की तारीफ करते हुए नगर में कारोबार को बढ़ाने में अपनी ओर से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर भानु चंद्राकर, योगेंद्र सिंह, रवि चंद्राकर, देवनाथ सोनी, सत्यवान,भूषण, सोमू देवांगन, मुरली शादीजा,अनिल बजाज, सुरेश वर्दयानी, विद्या,उज्जवला देवांगन सत्यभामा सिन्हा, कल्पना गोस्वामी, खिलेंद्र चंद्राकर,हरीश केला , आशीष शादिजा, कोमल साहु,मलय चंद्राकर, मोहन अग्रवाल रोशन निर्मलकर पुष्कर गोस्वामी टेकराम साहू पंकज केला आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news