धमतरी

पहले ही महीने में पूरी हुई कई बड़ी गारंटियां - कविंद्र
14-Jan-2024 2:56 PM
पहले ही महीने में पूरी हुई कई  बड़ी गारंटियां - कविंद्र

धमतरी, 14 जनवरी।  प्रदेश  में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने उपलब्धियों भरे एक माह पूर्ण किये। इस एक माह के अल्प समय  में प्रदेश की सरकार का पूरा फोकस प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों को पूरा करने  में रहा। 

इस पर सरकार का धन्यवाद करते हुए भाजपा नेता एवं जिला महामंत्री कविंद्र जैन ने कहा कि प्रदेश  में सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 13 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट लाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी की जन्म जयंती के दिन प्रदेश के किसानों को 2 वर्ष के बकाया बोनस के रूप लगभग 3800 करोड़ रुपये सीधे खाते  में ट्रांसफर किये। पिछले 5 वर्षो से रुके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति देने संबंधी फाइल  में दस्तखत किये। किसानों को चुनाव के समय किये अपने वादे के अनुसार इसी सत्र से ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी प्रारंभ की। 3100 रुपये प्रति च्ंिटल के हिसाब से अंतर की राशि किसानों को एक मुश्त देने की घोषणा की। नगरीय क्षेत्रों  में अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलवा कर यातायात को सुगम बनाने का कार्य किया।

महतारी वंदन योजना की रूपरेखा तैयार कर शीघ्र ही प्रदेश की नारी शक्ति से किया अपना वादा भी सरकार निभाने की तैयारी कर रही है। 
 पीएससी भर्ती  में घोटाला कर पिछली सरकार ने प्रदेश के होनहार युवाओं के साथ जो अन्याय किया था उसकी जाँच सीबीआई से कराने की घोषणा भी साय सरकार के द्वारा महीने भर के अपने अल्प कार्यकाल  में कर के सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति  में काम करने का अपना रुख स्पष्ट किया है। 22 जनवरी को अयोध्या  में प्रभु राम की भव्य एवं दिव्य मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को यादगार बनाने तथा उस दिन दिवाली की तरह उत्सव मनाने के लिये प्रदेश के सभी स्कूल, कालेजों  में छुट्टी की घोषणा की गयी है। उस दिन शराब एवं माँस विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गयी है। प्रदेश का वातावरण पूरी तरह राममय हो गया है।

राजिम  में महाकुंभ का आयोजन अभुतपूर्व एवं ऐतिहासिक तरीके से करने का निर्णय लिया गया। राम लला के दर्शन के लिये 25 जनवरी से 25 मार्च के बीच छत्तीसगढ़ के रामभक्तों को ले जाने की भी विस्तृत योजना की तैयारी की जा रही है। विशेष ट्रेनों का संचालन प्रदेश के विभिन्न रेल्वे स्टेशनों से किया जायेगा। ऐसे अनेक उपलब्धियों से भरे पहले माह के पूर्ण होने के बाद छत्तीसगढ़ की जनता उत्साहित है और प्रदेश के विकास को लेकर पूर्णत: आशान्वित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news