धमतरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोग हो रहे लाभान्वित
14-Jan-2024 6:38 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा, लोग हो रहे लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 14 जनवरी। मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विधायक से लेकर क्षेत्रिय भाजपा नेता शिरकत कर रहे हैं।

   शनिवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत परखन्दा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुई भाजपा की महिला नेत्री पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने ग्रामीणों को बताया कि मोदी के नेतृत्व में अभी देश में अमृतकाल चल रहा है। आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा।

 श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, फलस्वरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

इसी तरह ग्राम पंचायत गुदगुदा में आयोजित संकल्प यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष मालकराम साहू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्रीय विकास का श्रेय वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को देते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश ने बिते एक दशक में नई उपलब्धि हासिल की है, प्रदेश में विष्णुदेव साय की अगुवाई में बनी डबल इंजन की भाजपा सरकार एक एक करके मोदी की गारंटी पूरी करेगी।

 छत्तीसगढ़ में पहले पांच साल में विकास कार्य ढप्प पड़ गया था, उसे फिर से गतिमान किया जाएगा। उन्होंने शिविर में कई हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से जोड़ कर लाभार्थी बनया।

 गुदगुदा के कार्यक्रम में घनश्याम साहू ,तूमेंद्र साहू संजय, कुंजलाल, मन्नू लाल साहू, एवं परखंदा में चैनसिंग साहू, शैलकुमार, चम्पेश्वर साहू, पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news